लेखनी प्रतियोगिता -31-Dec-2021नया साल
नया साल
आओ देखो नया साल आ रहा,
कुछ अनुभव से अपने सीख,
चलो नयापन ले आते हैं।
जिंदगी में चलो कुछ बदलाव लाते हैं।
बदल लो तुम अपने आप को,
थोड़ा योग से जोड़ लो जीवन को,
खानपान अपना बदल लो तुम आज,
चलो नए साल पर कुछ नया कर जाते हैं।
लोग अचंभित होंगे सारे यहांँ,
चलो कुछ बदलाव लाते हैं।
जो तूने जीवन में व्यसन चुने हैं,
उन्हें हम अब छोड़ आते हैं।
बहुत कर ली अपनी मनमानी,
चलो जीवन में बदलाव लाते हैं।
नया साल है नई उमंग है,
नए जोश से भर जाते हैं।
जो बीत गया उसको तुम छोड़ो,
कुछ नया कर जाते हैं।
अब तो सुधार ले आओ तुम,
दिन महीने साल गुजरते,
अब तो होश में आओ तुम।
जीवन गुजरा मदहोशी में,
फूलों सी महक लाओ तुम।
बहुत समय है तुमने खोया,
अब ना इसको गंवाओ तुम,
बीती हुई सब आज भुला दे।
अब तो होश में आओ तुम,
नव वर्ष कुछ इस तरह मनाओ।
हर पल उल्लास पाओ तुम,
अपनी सुंदर कर्मों से ,
जग को महकाओ तुम।।
वो देखो नया साल आ रहा,
नव वर्ष की शुभकामनाएं।
देती तुम्हें मैं आज हूं,
मंगलमय हो जीवन तुम्हारा।
खुशबू भरा संसार हो,
आपकी हर इच्छा हो पूरी,
बस यही ईश का प्यार हो।।
रचनाकार ✍️
मधु अरोरा
31.12.२०२१
प्रतियोगिता केलि
Swati chourasia
02-Jan-2022 08:10 AM
Bohot hi khubsurat rachna 👌👌
Reply
Abhinav ji
31-Dec-2021 11:39 PM
Wonderfull
Reply
Shrishti pandey
31-Dec-2021 11:15 PM
Nice
Reply